Bihar crime: सहरसा में घर से बुलाकर बदमाशों ने युवक को गोलियों से छलनी किया, जानें क्या है पूरा मामला

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित रघुनी हॉल्ट रेलवे स्टेशन से पश्चिम बाबा रघुनी स्थान में देर रात एक 28 वर्षीय युवक को घर से ले जा कर गोलियों से छलनी कर हत्या कर शव को छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों ने सड़क मार्ग को जाम कर प्रर्दशन भी किया.

By Prabhat Khabar | August 22, 2022 5:31 AM

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित रघुनी हॉल्ट रेलवे स्टेशन से पश्चिम बाबा रघुनी स्थान में देर रात एक 28 वर्षीय युवक को घर से ले जा कर गोलियों से छलनी कर हत्या कर शव को छोड़ फरार हो गया. मृतक युवक की पहचान महखड़ पंचायत के महखड़ गोठ वार्ड संख्या 11 निवासी शिवजी यादव के पुत्र पुंजित यादव के रूप में की गयी. सुबह सवेरे रघुनी स्थान फुल तोड़ने गये बच्चों के द्वारा शव को देखे जाने पर मामले की जानकारी परिजनों को दी.

उग्र लोगों ने सड़क मार्ग को जाम किया

वहीं, हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव को बाबा रघुनी स्थान से लाकर सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा पथ के हुसैनचक चौक से दक्षिण द्वारिका टोला सिमरी जाने वाली सड़क मार्ग के समीप रख सड़क जाम कर रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इधर घटना की सूचना पर डीएसपी इम्तियाज अहमद, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, बीडीओ डॉ. अमित कुमार सहित तीन थानों की पुलिस बल ने पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग एसपी लिपि सिंह को बुलाने एवं हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इस बीच रूक-रूक कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी होती रही.

Bihar crime: सहरसा में घर से बुलाकर बदमाशों ने युवक को गोलियों से छलनी किया, जानें क्या है पूरा मामला 2
क्या है मामला

घटना के संबध में मृतक पुंजित यादव के बड़े भाई बेचन यादव ने बताया कि गांव के ही राजकुमार यादव ने मेरे भाई से दिल्ली नंबर की एक गाड़ी खरीदी थी. बेची गयी गाड़ी का बकाया रूपये की मांग मेरा भाई करते रहता था. शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे राजकुमार यादव कुछ अन्य साथियों के साथ मेरे भाई को यह कह कर घर बुलाने आया और बोला चलो रुपये भी देंगे. हमलोग मेला देखने सोनबरसा कचहरी के बलुआहा चलेंगे. मेरा भाई पुंजित उन लोगों के साथ चला गया. जब हमने भाई को 9 बजकर 32 मिनट पर कॉल किया तो भाई बोला तुरंत आ रहे हैं.

हालांकि, भाई की पत्नी रात में जाने से मना कर रही थी कि रात को हम रुपये नही लेंगे. बावजूद पत्नी की बात काटकर वह चला गया. बेचन यादव ने बताया कि फिर से भाई को फोन किया तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया. हम लोग सोचे कि बलुआहा मेला चला गया होगा. जिस कारण मेले में बजने वाले लाउडस्पीकर की वजह से उन्हें फोन की घंटी नहीं सुनाई दी होगी. वहीं सुबह में सूचना मिली कि आपका भाई का शव बाबा रघुनी स्थान में है. जब घटनास्थल पर गये तो देखे कि मेरा भाई छतदार चबूतरा के नीचे पड़ा है. उसके भाई का शरीर गोलियों से छलनी किया हुआ था.

जमकर हुई नारेबाजी

हत्या की घटना से आक्रोशित आसपास के ग्रामीणों ने सुबह छह बजे ही सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग को हुसैनचक के पास जाम कर जमकर नारेबाजी की एवं तत्काल हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित लोग घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी मो इम्तियाज अहमद ने अक्रोशित लोगों को काफी समझाया, लेकिन वे लोग नही माने. एसडीओ अनीषा सिंह के निर्देश पर बीडीओ अमित कुमार के द्वारा जामस्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया.

एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे परिजन

घटना के बाद प्रर्दशन कर रहे लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. फिर डीएसपी इम्तियाज अहमद, प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी के द्वारा मृतक के परिजन को एसपी लिपि सिंह से फोन पर बात करायी गयी. एसपी लिपि सिंह ने 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण मानें एवं करीब 5 घंटे के बाद जाम समाप्त किया गया. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं पूरे मामले पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version