सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर बड़ी संख्या में जुटे प्रवासी मजदूर, बिहार जाने की कर रहे हैं मांग

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए हैं. ये सभी बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं.

By Rajat Kumar | May 17, 2020 10:41 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए हैं. ये सभी बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं. वहां पर ऐहतियातन पुलिस को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के साथ हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए किसी भी कामगार के पैदल, दोपहिया वाहन या ट्रक आदि से प्रवेश पर शनिवार से रोक लगा दी है. राज्य में किसी भी अवैध वाहन या पैदल मजदूरों को जाने की मनाही है.

न्यूज एजेन्सी ANI को सहारनपुर जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार सहारनपुर-अंबाला में मौजूद लगभग 2500 प्रवासी श्रमिक बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं और हम उन्हें बिहार की सीमा तक बसों द्वारा भेज रहे हैं. हम उनकी वापसी के लिए वहां के विभिन्न जिला अधिकारियों के साथ भी समन्वय कर रहे हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को औरैया सड़क हादसे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि बॉर्डर क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी 200 बस रखें. वहीं सीएम ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से अपील भी की थी कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें. प्रदेश सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. इस भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी थी. लॉकडाउन के बीच ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि औरया के पास इनकी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गयी. इससे पहले गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गयी थी. ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले थें, जो हरियाणा से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थें.

Next Article

Exit mobile version