पटना लौटे छात्र-छात्रों से जानें मणिपुर में हिंसा का आंखों देखा हाल, ऐसी भयावह हैं हालात..

Bihar News: मणिपुर में फंसे छात्र को बिहार वापस लाया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष विमान की व्यवस्था की है. सैकड़ों छात्र हिंसा प्रभावित इलाके में फंसे है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार की पहल पर मणिपुर के अलग-अलग जगहों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को पटना वापस लाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2023 12:59 PM

Bihar News: मणिपुर में फंसे छात्र को बिहार वापस लाया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष विमान की व्यवस्था की है. सैकड़ों छात्र हिंसा प्रभावित इलाके में फंसे है. अब कई राज्य छात्र-छात्राओं को वापस ला रहे है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार की पहल पर मणिपुर के अलग-अलग जगहों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को पटना वापस लाया जा रहा है. इन छात्र-छात्राओं ने मणिपुर का आखों देखा हाल बयां किया.

मणिपुर में तनाव के हालात

मणिपुर से लौटी एक छात्रा ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि राज्य में कर्फयू लगा हुआ है. इस वजह से उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया जाता था. डर का माहोल था. वहीं, एक छात्र बताते हैं कि दिन में डर नहीं लगता था, लेकिन रात के वक्त कई छात्र दहशत के कारण एक रूम में इकट्ठा हो जाते थे. उन्हें गोलियों की आवाज भी सुनाई देती थी. वहां से छात्र वापस आना चाहते थे. इसलिए इन्हें वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा ने कभी आर्थिक तंगी के कारण रेस्टोरेंट में किया काम, अब करोड़ों की मालकिन
छात्रों ने बिहार सरकार का किया शुक्रिया अदा

पटना एयरपोर्ट पर कई छात्रों ने सरकार का शुक्रिया अदा किया. मालूम हो कि अभी मणिपुर के फ्लाइट का टिकट भी महंगा हो चुका है. दूसरी ओर बिहार सरकार छात्रों को मुफ्त में वापस लेकर आई है. मतलब, सरकार ने अपने खर्चे पर छात्रों को हिंसा प्रभावित इलाके से वापस आने में मदद किया है. वहीं, राज्य की सरकार ने मणिपुर के मुख्य सचिव से फोन पर बात भी थी. इसके बाद वहां की सरकार ने छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिया था. बिहार सरकार को सैकड़ों छात्रों की लिस्ट भी मिली थी. इसके बाद छात्रों को वापस लाया गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम में जाने से पहले चेक कर लें ये गाइडलाइंस

Next Article

Exit mobile version