Bihar: मंगनी लाल मंडल बने RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष, लालू यादव बोले – किसी भी हाल में तेजस्वी को बनाना है सीएम

Bihar Politics: बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगनी लाल मंडल आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आधिकारिक तौर पर नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा. लालू यादव कि किसी भी हाल में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. 

By Prashant Tiwari | June 19, 2025 6:33 PM

Bihar Political News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने नए अध्यक्ष के नाम दी है. बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगनी लाल मंडल पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष चुने गए हैं. पटना के ज्ञान भवन में में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राज्य परिषद की बैठक हुई. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें नियक्ति प्रमाण सौंपा और कि तेजस्वी को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री बनाना है बनाना है.   

लालू यादव ने क्या कहा ? 

लालू यादव ने कहा कि चुनाव में अब बस कुछ महीने ही बचे हैं. जो मेहनत करेगा पार्टी उसे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी. तेजस्वी यादव दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. हर हाल में तेजस्वी को सीएम फेस बनाए रखना है. सबलोग मिलकर तेजस्वी को सीएम बनाइए. आरएसएस और नितीश को हटाना है और अपनी सरकार लाना है. 

राबड़ी देवी ने क्या कहा ?

राबड़ी देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो अकेले रहता है वो परिवार की बात क्या जाने. तेजस्वी ने जो तय किया है वहीं करना है. हम सबलोग उनके साथ हैं. पूरा बिहार हमारा परिवार है. जिसको जितना गाली देना है दे. हम सबलोग एकजुट हैं. बिहार में महा जंगलराज नहीं राक्षस राज है. 

मंगनी लाल मंडल ने क्या कहा ?

नए प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल ने कहा कि अब तो पूरी दुनिया जान गई है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहकर बिहार में कई पदों पर वैकेंसी निकलवाई. आरक्षण भी तेजस्वी ने ही बढ़ाया और जातीय जनगणना भी कराया. तेजस्वी यादव ने 65 फीसदी आरक्षण लागू करवाया, लेकिन कोर्ट ने इसे रोक दिया.

कौन हैं मंगनी लाल मंडल ? 

मंगनी लाल मंडल 76 वर्ष के वरिष्ठ नेता हैं, जो धानुक जाति से आते हैं. बिहार में इस जाति की आबादी लगभग 2.14% है. उन्होंने 18 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में एक नई पारी की शुरुआत की.

Also read: बिहार में नेतृत्व निर्माण भी पीएम मोदी की चुनौती, इस नेता को अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है BJP

अपने लंबे राजनीतिक करियर में वे लोकसभा, राज्यसभा और बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. मंगनी लाल मंडल झंझारपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा, वे 2004 से 2009 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे. उन्होंने 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया और इस दौरान वे कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं.