भोजपुर में शादी से तीन दिन पहले उठी युवक की अर्थी, अपहरण के बाद हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के रजेयां गांव से 9 फरवरी को लापता 35 वर्षीय युवक नारायण कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवक का शव पीरो के नया सब्जी मंडी के समीप एक खेत से बरामद किया है. मृतक के नाक और मुंह से […]

By Anand Shekhar | February 16, 2024 10:38 AM

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के रजेयां गांव से 9 फरवरी को लापता 35 वर्षीय युवक नारायण कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवक का शव पीरो के नया सब्जी मंडी के समीप एक खेत से बरामद किया है. मृतक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. युवक की हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. इधर, लापता युवक की हत्या की खबर मिलते ही युवक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण पीरो पहुंच गये और पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताते हुए लोहिया चौक के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम में शामिल लोगों ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम के कारण आरा सासाराम स्टेट हाईवे और बिहिया बिहटा स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

9 फरवरी को लापता हुआ था युवक

राजेयां निवासी जयभगवान सिंह के इकलौते बेटे 35 वर्षीय नारायण कुमार की 18 फरवरी को शादी होने वाली थी और वह अपनी शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. 9 फरवरी को नारायण कुमार घर से यह कह कर निकला था कि वह बिहियां जायेगा और शाम तक लौट आयेगा. लेकिन देर रात तक जब नारायण कुमार वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पीरो थाने में लिखित शिकायत देकर युवक का पता लगाने की गुहार लगायी.

12 फरवरी को भी आक्रोशितों ने किया था सड़क जाम

चार दिनों के बाद भी जब लापता युवक का कोई पता नहीं चला तो आक्रोशित लोगों ने 12 फरवरी को बिहिया -बिहटा स्टेट हाईवे को देवचंदा पुल के पास जाम कर दिया. उस समय पुलिस अधिकारियों द्वारा युवक का जल्द पता लगाने के आश्वासन के बाद 6 घंटे तक चला सड़क जाम समाप्त हुआ. इसके बाद से स्थानीय पुलिस के अलावा डीआईयू की टीम भी युवक का पता लगाने में जुटी थी. गुरुवार की शाम पीरो के आरा रोड में एक युवक का शव मिलने की खबर से यहां सनसनी फैल गयी.

घर का इकलौता चिराग था नारायण, मातम में बदली खुशियां

नारायण कुमार घर का इकलौता चिराग था. चार बहनों के बीच इकलौते भाई नारायण को लेकर माता-पिता के साथ-साथ बहनों को भी काफी उम्मीदें थीं. नारायण की शादी को लेकर पूरा परिवार उत्साहित था. माता-पिता ने बहुत सपने संजोये थे. लेकिन नारायण की हत्या के बाद पूरे परिवार के सपने अचानक चकनाचूर हो गए. नारायण की मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि नारायण की चारों बहनें शादीशुदा हैं. सबसे छोटी बहन और उसके ससुराल वालों के बीच प्रताड़ना को लेकर विवाद चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version