बोध गया में दो पत्नियों के बीच फंसा शख्स पहुंचा थाना, बोला- मुझे मेरी बीवी से बचाओ

युवक ने खुद को अपनी दूसरी बीवी से बचाने की गुहार पुलिस लगायी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को लेकर थाने आ गयी है. मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. पति की शिकायत के बाद दूसरी पत्नी से पुलिस की पूछताछ चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 3:44 PM

गया. बिहार के गया में दो पत्नियों के बीच फंसा शख्स गुहार लेकर थाना पहुंचा है. उसका कहना है कि वो अपनी दूसरी पत्नी से मार खाने को विवश है. इस बार जब दूसरी पत्नी ने उसकी धुनाई कर दी, तो उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला लिया. युवक ने खुद को अपनी दूसरी बीवी से बचाने की गुहार पुलिस लगायी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को लेकर थाने आ गयी है. मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. पति की शिकायत के बाद दूसरी पत्नी से पुलिस की पूछताछ चल रही है. बोधगया थाना की पुलिस के मुताबिक मामले में पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बच्चे की चाहत में की थी दूसरी शादी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जानकारी के अनुसार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लोकेश कुमार की पहली शादी पास के ही गांव में हुई थी. पहली पत्नी से संतान नहीं होने पर उसने दूसरी शादी कर ली. यह शादी बोधगया थाना अंतर्गत टीका बीघा की रहने वाली युवती से की. दूसरी बीवी द्वारा बराबर पिटाई किये जाने से हताश हुए युवक ने पुलिस का सहारा लिया है. पत्नी द्वारा पिटाई किये जाने से तंग होकर आखिरकार पति ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया. इसके बाद मामला थाने में पहुंचा है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहा है कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ.

दूसरी पत्नी करती है पिटाई

पति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दूसरी पत्नी ने उसको बोधगया के टीका बीघा में रहने को विवश कर दिया है. किराये के मकान में पति और दूसरी पत्नी रहते हैं. इस बीच जब भी लोकेश कुमार अपने घर मोहनपुर जाने की बात कहता है, तो दूसरी बीवी उसके साथ मारपीट करती है. पीड़ित लोकश का कहना है कि दूसरी पत्नी आरोप लगाती है कि मैं घर नहीं, बल्कि पहली पत्नी के पास जाना चाहता हूं. इस स्थिति के बीच पति लोकेश कुमार काफी परेशान है. उसने अपनी दूसरी बीवी से यह भी कहा कि अब बरसात का समय आ गया है और गांव में धान लगाना है. फिर भी पत्नी ने उसे जाने नहीं दिया.

बोधगया थाना पहुंचा मामला

बताया जाता है कि जब पति ने घर जाने की जिद की तो दूसरी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बार-बार की पत्नी की पिटाई से उबे पति ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुला लिया. अब यह मामला बोधगया थाने में पहुंचा है. लोकेश ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मैं दो शादी करने की सजा भुगत रहा हूं. दूसरी पत्नी बराबर पीट रही है. पुलिस से गुहार लगाई है कि इस स्थिति से बचाया जाए. फिलहाल बोधगया पुलिस ने थाने में मामला सामने आने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version