Bihar Video: सुलतानगंज में जाल में फंसा विशालकाय शिकारी मगरमच्छ, लेकिन हैरान करने वाला कर गया खेल…

Bihar News: सुल्तानगंज में मगरमच्छ के खौफ से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से मगरमच्छ की खोज लगातार की जा रही है. वहीं बुधवार को लोगों ने मगरमच्छ को जाल में फंसा देखा. लेकिन जबतक वन विभाग की टीम पहुंचती, मगरमच्छ जाल फाड‍़कर निकल भागा. दो जिलों से वन विभाग की टीम खोज के लिए निकली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2022 12:40 PM

Bihar News: सुल्तानगंज में फिर एकबार मगरमच्छ चर्चे में है. श्रावणी मेला 2022 के दौरान लोगों ने अजगैवीनाथ मंदिर के पास ही गंगा घाट पर एक मगरमच्छ को घूमते पाया था. जिसके बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और लोगों से ये अपील की गयी कि वो चिन्हित एरिया में स्नान व तैराकी से परहेज करें. कुछ दिनों तक मगरमच्छ लगातार वहां दिखा लेकिन वन विभाग के पकड़ में नहीं आया. मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को शिकार बनाने की भी कोशिश की. अब अचानक मगरमच्छ जाल में तो फंसा लेकिन जाल फाड़कर भाग निकला.

जाल में फंसा मगरमच्छ

सुल्तानगंज में इन दिनों लोग मगरमच्छ की वजह से दहशत में हैं. बुधवार देर शाम अचानक घोरघटर में मगरमच्छ एक जाल में फंस गया. अल्पसंख्यक जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व पंसस मो सलामउद्दीन ने बताया कि देर शाम एक मगरमच्छ लगभग आठ से नौ फीट का जाल मे फंस गया. जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी. भागलपुर से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन मगरमच्छ जाल काटकर निकल गया.

जाल काटकर भागा मगरमच्छ

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार को फिर एकबार मगरमच्छ को देखा गया है. जानकारी मिलने के बाद भागलपुर और मुंगेर से वन विभाग की टीम रवाना हुई है. अब लोगों के बीच फिर से वो खौफ है. बुधवार को जब मगरमच्छ के जाल में फंसने की बात पता चली तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मगरमच्छ को जाल में उलझते हुए भी देखा. इसकी तस्वीर भी कई लोगों ने अपने फोन में कैद किया और वीडियो बनाया. लेकिन मगरमच्छ की ताकत के आगे जाल अधिक देर तक टिक नहीं सका.


Also Read: Bihar: अमित शाह की रैली से ठीक पहले पूर्णिया में NIA की रेड से हड़कंप, PFI के दफ्तर में छापेमारी
सुल्तानगंज में मगरमच्छ का खौफ

बता दें कि सुल्तानगंज गंगा में एक से अधिक मगरमच्छ होने की बात सामने आयी है. मगरमच्छ कई बार पानी से बाहर भी निकलकर आया है जिससे लोगों में खौफ रहता है. वहीं गंगा स्नान करने वाले लोग अब भय के साये में ही रहते हैं. पानी में उतरने में अब लोग परहेज भी करने लगे हैं. वन विभाग की टीम ने पूर्व में भी कई प्रयास किये लेकिन मगरमच्छ उनके हाथ नहीं लगा. जबकि सुल्तानगंज में ही एक व्यक्ति ने ये तक दावा किया है कि गंगा में उसे मगरमच्छ ने खींच लिया. उसके पैर के मांस को मगरमच्छ ने खा लिया. किसी तरह उसने अपनी जान बचाइ.

(सुलतानगंज से शुभंकर की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version