Madhubani News : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

लौकही थाना क्षेत्र स्थित कोरियाही चौक के समीप बुधवार की देर शाम एक बाइक सवार युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:47 PM

फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र स्थित कोरियाही चौक के समीप बुधवार की देर शाम एक बाइक सवार युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के ककहिया निवासी महादेव मंडल के 22 वर्षीय पुत्र सोनेलाल मंडल के रूप में हुई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लौकही थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर बेहोशी की हालत युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मृतक सोने लाल मंडल का शव अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. इधर, सड़क दुघर्टना में मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है