Madhubani News : एनएच पर मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं

थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव के समीप एनएच 27 पर बीती रात पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 19, 2025 10:34 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव के समीप एनएच 27 पर बीती रात पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. पुअनि निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि बीते आधी रात को किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद रात्रि गश्ती टीम लगभग ढाई बजे रात में घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि महिला की मौत हो गयी है. वह सड़क पर गिरी हुई है. उसके शरीर पर कई जगह चोट व फटा हुआ निशान था. पुलिस शव को आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई पहचान या सुराग नहीं मिला. वहीं, महिला के मौत किस हालत में हुई, वह किसी को भी मालूम नहीं था. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी पहलू पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है