Madhubani : बिजली करेंट से महिला झुलसी

नगर परिषद वार्ड दो कन्हौली की एक महिला विद्युत करेंट से झुलस गई

By DIGVIJAY SINGH | November 17, 2025 9:09 PM

झंझारपुर . नगर परिषद वार्ड दो कन्हौली की एक महिला विद्युत करेंट से झुलस गई. उसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला मो अमीर की पत्नी 19 वर्षीय हलीमा खातून है. झुलसी महिला कन्हौली स्थित रेलवे लाइन किनारे लकड़ी तोड़ रही थी. इसी बीच लकड़ी तोड़ने वाला डंडा रेलवे लाइन किनारे विद्युत तार में सट गया. आनन फानन में उसकी मां अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने कहा कि शरीर में कंपन है. कंपन स्थिर नहीं हुआ है, तो सदर अस्पताल रेफर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है