Madhubani News : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्हाइट कोट समारोह आयोजित

मधुबनी मेडिकल कॉलेज मेे एमबीबीएस के छात्रों के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 9:57 PM

मधुबनी. मधुबनी मेडिकल कॉलेज मेे एमबीबीएस के छात्रों के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजन हुआ. व्हाइट चिकित्सा पेशे से उनके प्रवेश का प्रतीक होता है. इस दौरान छात्रों को अपना पहला व्हाइट कोट पहनाया जाता है और वे हिप्पोक्रेटिक शपथ या चरक शपथ की तरह करुणामय नैतिक और पेशेवर रोगी देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए शपथ लेते हैं. यह एक ऐसा संस्कार है, जो चिकित्सा की जिम्मेदारी, ईमानदारी और सेवा-उन्मुख प्रकृति पर जोर देता है. व्हाइट कोट समारोह का उद्घाटन सांसद व अध्यक्ष मधुबनी मेडिकल कॉलेज डॉ. फैयाज अहमद ने किया. इस अवसर पर डॉ. फैयाज अहमद प्रथम वर्ष में नामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे हमारे यहां आए हैं उनका स्वागत करते है. इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा कि जब कोई पिता अपने बच्चे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए कॉलेज में नाम लिखाता है उसी दिन से बच्चे का दायुत्व बढ़ जाता है. उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर पढ़ाई कर अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए शुभकामना दी. मौके पर कार्यकारी निदेशक, असीम जफर, प्राचार्य डॉ. मंजूर अहमद ठोकर, सहित सभी विभाग के डॉक्टर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है