Madhubani News : खेतों में अधिक नमी रहने से गेहूं बुआई में बिलंब, किसान परेशान

खेतों में अबतक मौजूद नमी के कारण गेहूं बोने में किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

By GAJENDRA KUMAR | December 19, 2025 10:21 PM

लदनियां. खेतों में अबतक मौजूद नमी के कारण गेहूं बोने में किसानों को काफी परेशानी हो रही हैं. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण पहले धान की फसल को काफी नुकसान हो चुका है. अब गेहूं बोने के लिए खेतों में मौजूद नमी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. कई किसान तो खेतों की जुताई कर नमी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. चैथरु यादव ने बताया कि किसान लगातार दोहरी मार झेलने को विवश हैं. धान की फसल की बर्बादी झेल चुके किसान अब गेहूं के उत्पादन के प्रभावित होने की आशंका से भयभीत है. उन्होंने बताया कि जो किसान 4 से 5 एकड़ में गेहूं की बुआई करते थे. अबतक मात्र 5 से 10 कट्ठा खेतों में काफी परेशानी के बाद गेहूं की बुआई कर पाए हैं जो गेहूं के कुल उत्पादन को काफी प्रभावित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है