Madhubani : कड़ी सुरक्षा में दूसरे चरण 11 नवंबर को होगा जिला में मतदान
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
13 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा नामांकन डीएम और एसपी संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी मधुबनी . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अधिसूचना जारी होते ही जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनन्द शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया. डीएम आनन्द शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 415 सेक्टर में कुल 3882 बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार शत-प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबसास्टिंग की जाएगी. साथ ही पहली पर मतदाता की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता मोबाइल ले जा सकते ह. वहां मतदाता अपना मोबाइल डिपोजिट करके वोट डाल कर पुनः अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं. मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी के बाद राजनैतिक पार्टीयों के लोग अपना कैंप लगा सकते हैं. ईवीएम में पहली बार प्रत्याशियों का रंगीन व स्पष्ट फोटो रहेगा. उन्होंने 2025 में होने वाले मधुबनी जिले के दसों विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी देते बताया कि जिले में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 16,47,709 जबकि महिला मतदाता 14,62,040 और उभय लिंग 141 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 31,09,890 है. चुनाव आयोग के द्वारा मधुबनी जिले में दूसरे चरण 11 नवंबर 2025 को मतदान होना तय किया है. वहीं नामांकन 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. नामांकन पत्र की जाँच करने की तिथि 21 अक्टूबर है.नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है. मतदान की तिथि 11 नवंबर और मतगणना की तिथि 14 नवंबर 2025 तय है। प्रेस वार्ता में एसपी योगेंद कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर अभी तक 595 शस्त्र जमा कराए गए हैं. जबकि 20 शास्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है. 22 शस्त्र की जांच बांकी है. 414 शास्त्रों को छूट दी गयी है. उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाची प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप सम्पन्न होगा. मतदाता बिना किसी भय और पक्षपात के अपना मत गिराने मतदान केंद्रों तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. सुरक्षा को लेकर अभी तक पारा मिलेंद्री फोर्स की 10 कंपनियां पहुंच चुकी है. चुनाव के दौरान निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए 200 कंपनी सुरक्षाबल की जिले में प्रतिनियुक्त रहेगी. जिले में 13000 लोगों से बंध जमा कराया गया है. 240 अपराधियों पर सीसीए 3 की कार्यवाही की गई है. जिन्हें अपने गृह थाने से दूर के थाने पर हफ्ते में दो दिन हाजिरी लगानी होगी. 5000 असामाजिक तत्वों का नाम इस वर्ष गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता में अपर समाहर्ता संतोष कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
