Madhubani : बेनीपट्टी विस के 374 और हरलाखी के 355 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिये आज मंगलवार 11 नवंबर को मतदान होगा.

By DIGVIJAY SINGH | November 10, 2025 9:30 PM

ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामग्री लेकर बूथ की ओर रवाना हुए मतदान कर्मी बेनीपट्टी . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिये आज मंगलवार 11 नवंबर को मतदान होगा. जिसको लेकर प्रशासनिक सभी इंतजामात पूरी कर ली गई है. सोमवार को कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ डिस्पैच सेंटर से मतदान को लेकर सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान कर्मी रवाना हुए. मतदान के लिये बेनीपट्टी विस क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय आहपुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं 41 क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. 30 माइक्रो ऑब्जर्बर और 3 रिजर्व ऑब्जर्बर सहित कुल 33 ऑब्जर्बर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मतदान को लेकर बिहार पुलिस के अलावे बीएसएफ, गुजरात पुलिस, सीआइएसएफ को बूथों पर लगाया गया है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होगा, जो संध्या 6 बजे तक चलेगा. बता दें कि बेनीपट्टी विधानसभा में दो प्रखंड बेनीपट्टी और कलुआही शामिल है. जिसमें बेनीपट्टी थाना का अंश, अरेर, कलुआही और खजौली थाना क्षेत्र का अंश सहित 4 थाना क्षेत्र शामिल है. विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 88 हजार 222 है. जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 53 हजार 212 और 1 लाख 35 हजार 2 महिला मतदाता शामिल हैं. 2164 दिव्यांग मतदाता हैं. विधानसभा के बेनीपट्टी प्रखंड को 26 और कलुआही प्रखंड को 11 सहित कुल 37 सेक्टर और तीन जोन में बांटा गया है. मूल मतदान केंद्रों की संख्या 374 है. जिसमें बेनीपट्टी में 265 और कलुआही में 109 मतदान केंद्र शामिल है. इसी तरह हरलाखी विधानसभा में तीन प्रखंड हरलाखी, बेनीपट्टी का 7 पंचायत और मधवापुर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र शामिल है. जिसमें बेनीपट्टी का अंश, हरलाखी, खिरहर, मधवापुर व साहरघाट सहित कुल 5 थाना क्षेत्र शामिल है. हरलाखी विस में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 74 हजार 725 है. जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 46 हजार 863 और 1 लाख 27 हजार 845 महिला मतदाता हैं. चुनाव को लेकर विधानसभा को 36 सेक्टर और तीन जोन में बांटा गया है. कुल मतदान केंद्र की संख्या 355 है. सभी थाना पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है और उपद्रव फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय व डीसीएलआर प्रशांत कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराये जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है