Madhubani News : पेयजल की समस्या होने पर भड़के ग्रामीण, जाम की सड़क
एनएच 27 खोपा मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पेयजल की समस्या होने पर तीन घंटे तक जाम कर दिया.
अंधराठाढ़ी. एनएच 27 खोपा मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पेयजल की समस्या होने पर तीन घंटे तक जाम कर दिया. अंधरा दक्षिण पंचायत के मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय के नेतृत्व में पीएचइडी पर मनमानी का आरोप लगा जनता सड़क पर बैठ गयी. पीएचइडी के कनीय अभियंता एवं संवेदक के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत वार्ड 14 सहित अन्य वार्ड में कई महीनों से जल नल का स्वच्छ पानी नसीब नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मुखिया के अगुआई में लगभग 3 घंटा सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण स्कूली वाहन समेत अन्य वाहन प्रभावित रहा. मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय ने बताया कि पीएचईडी विभाग से नल जल के क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत एवं अन्य त्रुटियों को पूरा कर सुचारु ढंग से जलापूर्ति के लिए लगातार संपर्क किया, लेकिन स्थानीय कनीय अभियंता द्वारा समाधान नहीं कर लगातार अनदेखी की गयी. संपर्क करने पर झूठा केस मे फसाने की धमकी दी जाती थी. जिससे विवश होकर सड़क पर प्रदर्शन करना पडा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर कनीय अभियंता अक्षय कुमार और संवेदक जाम स्थल पहुंचकर लोगों से बातचीत की. एक सप्ताह में समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया. जेइ के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. मौके पर ललित राय, अशोक कुमार राय, बिहारी मुखिया, लक्ष्मी मुखिया तथा अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
