Madhubani News : 24 घंटे के भीतर पेंडिंग डाटा सत्यापित करें: बीडीओ

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 6, 2025 10:28 PM

लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजेश्वर राम ने की. बीडीओ ने कहा कि कई बीएलओ का डाटा अभी भी पेंडिंग है. जिसे शीघ्र सत्यापित करना अनिवार्य है. सभी बीएलओ को अपना-अपना एप चेक कर अगले 24 घंटे के भीतर पेंडिंग डाटा सत्यापित कर अपलोड करें. प्रपत्र 6, 7 और 8 से संबंधित 261 डाटा पेंडिंग है. मतदाता सूची संशोधन एक सतत प्रक्रिया है. इसलिए प्रत्येक बीएलओ को अपने आवंटित क्षेत्र से प्राप्त प्रपत्रों को समय पर अपलोड करना होगा. उन्होंने कहा कि बीएलओ एप पर डाटा शून्य दिखना चाहिए. इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया, सभी बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है