Madhubani News : आवास प्लस में जुड़े लाभुकों का किया जाएगा सत्यापन

प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ राकेश रौशन की अध्यक्षता में आवास प्लस 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 9:54 PM

अंधराठाढी. प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ राकेश रौशन की अध्यक्षता में आवास प्लस 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में प्रखंड के आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक शामिल हुए. आवास प्लस में जुड़े नये कुल 22 हजार 990 लाभुकों का पंचायत स्तर पर सत्यापन के लिए टीम गठित कर जांच कर पात्र लाभुक की पहचान करेगी. बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि आवास प्लस 2024 के पात्र लाभुक की पहचान के लिए पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर टीम द्वारा जांच करायी जायेगी. इस अवसर पर आवास पर्यवेक्षक रविकुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, संजय सुमन, राकेश कुमार, मो. असलम सहित अन्य आवास कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है