Madhubani : जनकपुरधाम में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़ एवं आगजनी

पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में हुए पुलिसिया अत्याचार के विरुद्ध पूरे नेपाल में जगह- जगह आगजनी व आंदोलन तेज हो गया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 9, 2025 10:03 PM

हरलाखी . पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में हुए पुलिसिया अत्याचार के विरुद्ध पूरे नेपाल में जगह- जगह आगजनी व आंदोलन तेज हो गया है. दरअसल बीते सोमवार को काठमांडू में जेन जेड युवाओं ने सोशल मीडिया तथा भ्रष्टाचार के विरोध में किए गये प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा गोलीबारी की गयी. जहां इस घटना में तकरीबन में 20 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी. वहीं 400 से अधिक प्रदर्शन में शामिल लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद नेपाल के सभी शहरों में मंगलवार को युवाओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. मंगलवार को आंदोलनकारियों ने जनकपुरधाम के मधेश प्रदेश के सचिवालय, सीडीओ कार्यालय, भंसार कार्यालय, जिला ट्राफिक कार्यालय सहित कई कार्यालय में आगजनी तथा जमकर तोड़ फोड़ की. इसी तरह प्रदर्शनकारियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता विमलेंद्र निधि के मिल्स एरिया स्थित आवास में तथा नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के ब्रह्मपुरी स्थित घर में भी आगजनी की. प्रदर्शनकारियों को आक्रोशित देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है