Madhubani : जिले में पशुओं को गलघोंटू लंगड़ी व बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू
ले में पशुओं को गलघोंटू व लंगड़ी बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम अक्टूबर में शुरू किया गया.
मधुबनी . जिले में पशुओं को गलघोंटू व लंगड़ी बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम अक्टूबर में शुरू किया गया. लेकिन निडिल आपूर्ति समय से नहीं होने के कारण जिले के 9 लाख पशुओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.राजेश ने कहा कि निडिल आपूर्ति के लिए जिस एजेंसी को काम दिया गया वह एजेंसी मधुबनी जिला सहित अन्य 21 जिले में निडिल की आपूर्ति नहीं की गयी. जिसके कारण जिले में एचएसबीक्यू टीकाकरण रुक गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि आपूर्तिकर्ता एजेंसी दिसंबर महीने में निडिल की आपूर्ति की है. उन्होंने कहा कि सोमवार से जिले में एचएसबीक्यू टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. टीकाकरण को सुचारू रूप से संपादन के लिए चार सौ वैक्सीनेटर के साथ पशुपालन पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया है. दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में वैक्सीनेशन का काम पूरा करना है. ठंड के समय में पशुओं को गलघोंटू व लंगड़ी बीमारी होने की संभावना बहुत अधिक रहती है. इस बीमारी के कारण पशुओं की मौत भी हो सकती है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सभी पशुपालकों को अपने नजदीकी पशुपालन कार्यालय में जाकर अपने पशु को वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया है. ताकि पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी भी पशुपालक से कोई राशि नहीं ली जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
