Madhubani : अनुदान नहीं वेतमान लागू करने की मांग के लिए आंदोलन चलायेंगे वित्त रहित कॉलेज कर्मी

प्रखंड मुख्यालय स्थित हरदेव बनारस जनता महाविधालय के प्रांगण में सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य तैयब अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:57 PM

खजौली . प्रखंड मुख्यालय स्थित हरदेव बनारस जनता महाविधालय के प्रांगण में सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य तैयब अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर, शिक्षक, कर्मी को वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति के विरुद्ध अनुदान नहीं वेतमान लागू करने की मांग के लिए पटना चलने की जरूरत है. प्राचार्य ने कहा कि 28 अगस्त से लगातार फोरम द्वारा पटना में चलाए जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन को सफल बनाने के लिए कर्मियों द्वारा 9 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्त रहित महाविधालय के सभी कर्मियों को वर्षों से उपेक्षा कर रही है. जिस कारण शिक्षकों के परिवार के सामने भरण पोषण में दिक्कत हो रहा है. मौके पर महाविधालय के प्राचार्य तैयब अंसारी, वरीय शिक्षक सुशील कुमार यादव, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर नीरज कुमार झा, प्रोफेसर वैभव झा, प्रोफेसर प्रमिला कुमारी, प्रोफेसर जूही कुमारी, प्रोफेसर गायत्री कुमारी, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर प्रमोद कुमार, प्रोफेसर अनुरंजन सिंह, प्रोफेसर रामपुकार सिंह, अतिकूर रहमान, इंद्रजीत कुमार, जनक सिंह, मो.आविद, अजय कुमार सिंह, रीता कुमारी, राम उदगार झा, मो.असलम, दिवाकर, पंकज, श्रवण कुमार, भोला राम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है