ट्रैक्टर चक्का में हवा भरने के दौरान टायर फटा, मिस्त्री की मौत

ट्रैक्टर के चक्का का पंचर बनाकर हवा भरने के दौरान टायर फटने से हवा भर रहे मिस्त्री की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | May 26, 2025 10:39 PM

फुलपरास (मधुबनी). नरहिया थाना क्षेत्र के मिलन पॉइंट के समीप एनएच-27 किनारे ट्रैक्टर के चक्का का पंचर बनाकर हवा भरने के दौरान टायर फटने से हवा भर रहे मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरहिया चतरापट्टी निवासी रोहन कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई है. एनएच-104 व एनएच-27 के मिले पॉइंट के पास स्थित रौहन टायर रिपेयरिंग सेंटर पर रविवार की शाम एक ट्रैक्टर का मेन पहिया खोलकर पंचर बनाकर हवा भरने के दौरान टायर जोरदार विस्फोट कर गया. टायर फटने से हवा भर रहा युवक दुर्घटना का शिकार होकर बेहोशी हालत में गिर गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग युवक को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों ने अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेकर घर चले गये. इधर, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि हवा भरने के क्रम में घटना हुई है, लेकिन मृतक रोहन कुमार के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव लेकर घर चला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है