Madhubani : सीओ ने मारपीट मामले में दर्ज करायी प्राथमिकी

ईंट पत्थर से हमला करने के आरोप में 26 नामजद एवं 30 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | December 16, 2025 10:25 PM

फुलपरास . नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर का अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान हंगामा करने एवं ईंट पत्थर से हमला करने के आरोप में 26 नामजद एवं 30 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. अंचल अधिकारी अजय कुमार चौधरी के लिखित बयान पर सरकारी कार्य करने में बाधा पहुंचाने के आरोप में फुलपरास थाना कांड दर्ज किया गया है. सीओ ने प्राथमिकी में कहा है कि प्लस टू उच्च विद्यालय फुलकाही के उत्तर पूरब से अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पश्चिम तरफ मुक्त करते हुए जब अंतिम घर को तोड़ा जा रहा था कि महिला, छोटे छोटे बच्चे एवं नौजवान ईट पत्थर एवं लाठी लेकर हमला कर दिया. सीओ को चिन्हित करते हुए गाली गलौज देते हुए डंडा चलाने लगा. समझाने बुझाने के बाद भी लोगो ने ईंट पत्थर चलाकर दो पुलिस कर्मी एवं जेसीबी चालक को घायल कर दिया. मामले में उमेश मुखिया एवं गोल्डन मुखिया की पत्नी रीता देवी सहित 26 नामजद है. इसमें रीता देवी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है