Madhubani : डंपर की ठोकर से खाली गैस सिलेंडर लदा ट्रक क्षतिग्रस्त
कमला नदी पुल से पूरब एनएच-27 पर मंगलवार को एक डंपर और खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
लखनौर / झंझारपुर . थाना क्षेत्र के कन्हौली स्थित कमला नदी पुल से पूरब एनएच-27 पर मंगलवार को एक डंपर और खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि दोनों वाहन के चालक घायल हो गए. दुर्घटना दरभंगा से फुलपरास की ओर जाने वाली लेन में उस समय हुई, जब दरभंगा से खाली गैस सिलेंडर लेकर फुलपरास जा रहा ट्रक सामने से आ रहे एक डंपर से टकरा गया. दुर्घटना में ट्रक चालक बंगाल के रायगंज निवासी नेपाल बर्मन तथा डंपर चालक झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी संजय कुमार घायल हो गया. दोनों घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. ट्रक चालक नेपाल बर्मन ने बताया कि वह जीएसटी गैस के खाली सिलेंडर लेकर फुलपरास जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने उनके ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर जब्त कर एनएच-27 से हटाकर एक सुरक्षित स्थान पर रखा. समाचार लिखे जाने तक गैस सिलेंडर लदे ट्रक को हटाने का प्रयास जारी था. दुर्घटना के कारण कमला पुल से पश्चिम स्थित कट से लेकर कन्हौली ओवरब्रिज कट तक दरभंगा से फुलपरास जाने वाली लेन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. जबकि दूसरी लेन से वाहनों का आवागमन जारी रखा गया. झंझारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल थाना में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
