Madhubani : घोघरडीहा के शत्रुपट्टी गांव में भीषण अगलगी में दो परिवार हुए बेघर

थाना क्षेत्र की सरौती पंचायत अंतर्गत वार्ड10 स्थित शत्रुपट्टी गांव में रविवार की देर रात लगीआग ने दो परिवारों की खुशियां राख में बदल दी.

By DIGVIJAY SINGH | December 8, 2025 10:12 PM

चार बकरी, दो भैंस व दो भैंस के बच्चा झुलस कर मरी, आठ लाख का नुकसान घोघरडीहा . थाना क्षेत्र की सरौती पंचायत अंतर्गत वार्ड10 स्थित शत्रुपट्टी गांव में रविवार की देर रात लगीआग ने दो परिवारों की खुशियां राख में बदल दी. अचानक भड़की आग में जागेश्वर यादव तथा सीता देवी पति राजेश यादव का आवासीय और मवेशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. अगलगी की इस घटना में दो भैंस, दो भैंस का बच्चा और चार बकरी की झुलसकर मर गई. आग की भयावह लपटों में घर में रखे अनाज, कपड़ा, जरूरी घरेलू सामान, बर्तन, फर्नीचर और जेवरात सहित लगभग सात से आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई. पूर्व सरपंच काशीनाथ चौधरी, समाजसेवी राजेंद्र कामत सहित ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली की लोग संभल भी नहीं पाए. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था. घटना की सूचना स्थानीय अंचल प्रशासन को दे दी गई है. पीड़ित परिवारों ने सरकारी सहायता की मांग की है. सीओ शशांक सौरव ने कहा कि प्रशासनिक दल द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. जिसके बाद नियमानुसार आपदा प्रबंधन के तहत सहायता राशि दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है