Madhubani News : पुलिस के पीछा करने पर सड़क किनारे तालाब में पलटा ट्रक

पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि शराब लोड ट्रक एनएच 27 से कटकर ब्रह्मपुर से सांगी जाने वाले सड़क में जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 10:04 PM

फुलपरास. पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि शराब लोड ट्रक एनएच 27 से कटकर ब्रह्मपुर से सांगी जाने वाले सड़क में जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा किया. सांगी गांव के समीप सड़क किनारे तालाब में शराब लदा ट्रक मोड़कर चालक फरार हो गया. जहां ट्रक पलटने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब से ट्रक को बाहर निकाल जांच की, लेकिन ट्रक की बॉडी पूरी तरह से बंद थी. पुलिस ने ट्रक की बॉडी बंद होने पर जेसीबी मंगवाकर ट्रक को गड्ढे से निकले की कोशिश की, लेकिन ट्रक बड़ा था और उसमें शराब भरी थी. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाया और तालाब में ट्रक को निकाला गया. ट्रक में बॉडी बनाकर शराब रखी थी. पुलिस प्रशासन ट्रक से शराब निकाली. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि शराब तस्कर की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है