Madhubani News : बाइक सवार को बचाने में ट्रक रेलिंग को तोड़कर पलटा

सिलीगुड़ी से गुजरात जा रहा चाय पत्ती लदा ट्रक बुधवार की सुबह झंझारपुर में एनएच-27 पर पलट गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे भैरव स्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया कट के समीप हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 17, 2025 10:23 PM

लखनौर /झंझारपुर. सिलीगुड़ी से गुजरात जा रहा चाय पत्ती लदा ट्रक बुधवार की सुबह झंझारपुर में एनएच-27 पर पलट गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे भैरव स्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया कट के समीप हुई. घटना में चालक व खलासी को मामूली चोटें लगी. जिसे निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया गया. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. ट्रक फुलपरास की ओर से दरभंगा की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरे दिशा से अचानक एक बाइक सवार तेज रफ्तार में एनएच के दूसरे लेन में प्रवेश कर गया. बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर साइड लिया. जिससे ट्रक असंतुलित होकर एनएच-27 किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के नीचे पलट गया. दुर्घटना के बाद ट्रक में लदा चाय पत्ती के कई बोरी सड़क किनारे बिखर गया. सूचना मिलते ही भैरव स्थान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चाय पत्ती व ट्रक की सुरक्षा के लिए चौकीदार की तैनाती कर दी. एनएचएआई की एंबुलेंस और क्रेन मौके पर पहुंचकर राहत एवं ट्रक हटाने के कार्य में जुट गया. कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. लेकिन ट्रक हटाए जाने के बाद एनएच-27 के इस लेन में वाहनों का परिचालन पुनः सामान्य कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है