Madhubani News : आशा, आंगनबाड़ी सेविका को दिया प्रशिक्षण
सीएचसी के सभागार में गुरुवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में दिसंबर पोलियों चक्र के लिए सभी पर्यवेक्षक, दल कर्मी, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर, बीएमसी यूनिसेफ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की.
खजौली. सीएचसी के सभागार में गुरुवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में दिसंबर पोलियों चक्र के लिए सभी पर्यवेक्षक, दल कर्मी, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर, बीएमसी यूनिसेफ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतींद्र नारायण ने कहा कि प्लस पोलियों चक्र के दौरान सभी दल कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम घर-घर पहुंच कर टैलीसीट, बक्सा बथान, घुमंतू आबादी, ट्रांजिट मोबाइल से कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका से प्लस पोलियों कार्य के बारे में प्रश्न पूछ कर कार्य करने का सही उत्तर समझाया. वही डब्ल्यूएचओ के जिला मॉनिटर संजीव कुमार ने आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि नवजात पुस्तिका में नवंबर 2024 से जन्म लिए बच्चे की अभी तक का संधारण नहीं होने की जानकारी दी. वही यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा ने कहा कि प्लस पोलियों चक्र के दौरान अभी आशा, आंगनबाड़ी सेविका दीवाल लेखन, फिलप चार्ट का इस्तेमाल कर सभी लोगों को समझाया. कहा कि 14 से 18 दिसंबर तक सभी लोगों को क्षेत्र में स्थल पर वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी. मौके पर बीसीएम शंभू कुमार, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीएमई राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार सहित एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, दल कर्मी सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
