Madhubani : स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
सदर अस्पताल स्थित पीकू भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
मधुबनी . सदर अस्पताल स्थित पीकू भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला के स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मेडिकल ऑफिसर, बीएचएम, बीएसएम एवं एएनएम शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान व आवश्यक रेफरल व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग व पिरामल फाउंडेशन ने दिया. प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री मातृत्व शिशु अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं, रिपोर्टिंग प्रणाली व सामुदायिक स्तर पर सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. ताकि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं सुनिश्चित हो सके. जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों से अपील किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अभियान के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से लागू करें. ताकि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में और कमी लायी जा सके. इस अवसर पर सदर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा, डीपीसी प्रदीप यादव, पिरामल के महेंद्र सिंह सोलंकी, धीरज कुमार सिंह सहित जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
