Madhubani News : किसानों को सरसों की बुआई के बारे में बताया
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्शटेंशन आत्मा योजना के तहत जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं अनुसंधान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खजौली. प्रखंड स्थित इ – किसान भवन में गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पांडेय की अध्यक्षता में कृषकों उन्नति योजना के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्शटेंशन आत्मा योजना के तहत जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं अनुसंधान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीटीएम अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि किसान अपने खेत की जमीन को अच्छी तरह से तैयार कर बीज उत्पादन करने की विधि बतायी. उन्होंने अपने खेत में सरसों की बुआई की बारे में जानकारी दी. वही प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान अपने खेत की जुताई रोटावेटर से नहीं जुताई करके कल्टीवेटर से जुताई करें. कहा कि रोटावेटर से खेत जुताई करने पर जमीन की डेढ़ इंज ही मिट्टी उखड़ती है. जिससे खेत में अच्छी फसल पैदावार नहीं होती है. वही कल्टीवेटर से जुताई करने पर खेत में 6 इंच मिट्टी उखड़ने से बीज का अंकुरण अच्छा होने से फसल की अच्छी उत्पादन होती है. मौके पर बीटीएम अवधेश कुमार शर्मा, बीएओ यासमीन बानो, प्रखंड समन्यवक नोडल विद्या सागर सिंह, जय प्रकाश यादव, जयनाथ ज्योति, एटीएम रोजी कुमारी, उद्यान पदाधिकारी गौतम झा, कृषि सलाहकार केडी सिंह, शुभेंद्र शेषर सिंह, केदार नाथ मिश्रा, श्याम कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रंजित साह, राम एकवाल राय, संपत्ति पासवान, राम सौदागर सिंह किसान राम हृदय यादव, भोला प्रसाद सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
