Madhubani : स्वच्छ व सुंदर मधुबनी के संकल्प के साथ आज होगा नगर भ्रमण कार्यक्रम
स्वच्छता अभियान एक प्रेरक उदाहरण स्थापित करेगा और मधुबनी की स्वच्छता की दिशा में नई पहचान दिलाएगा.
मधुबनी . जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर मधुबनी नगर निर्माण के उद्देश्य से नौ दिसंबर की सुबह सात बजे से वाटसन स्कूल के प्रांगण से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक व्यापक नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना व सामूहिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छ मधुबनी के संकल्प को साकार करना है. इस जन-जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, नगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इस अवसर पर नगर निगम के सभी पार्षद की गरिमामयी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता भी होगी. इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य है कि यह संदेश जन-जन तक पहुंचे कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दौरान स्वच्छता से संबंधित संदेशों, नारों एवं जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने, कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा. नगर आयुक्त उमेश भारती ने कहा कि सभी पार्षद सहित सभी संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे 9 दिसंबर को प्रातः 7 बजे वाटसन स्कूल प्रांगण में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस जनहितकारी नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाएं व स्वच्छ मधुबनी सुंदर मधुबनी के संकल्प को मजबूती प्रदान करें. विदित हो कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं नागरिकों की सहभागिता से यह स्वच्छता अभियान एक प्रेरक उदाहरण स्थापित करेगा और मधुबनी की स्वच्छता की दिशा में नई पहचान दिलाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
