Madhubani News : नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नामित नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में संपन्न हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 17, 2025 10:20 PM

घोघरडीहा. दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नामित नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का आयोजन चार बैच में किया गया. जिसमें प्रति बैच 40 शिक्षकों ने भाग लिया. इस प्रकार प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों से एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में समावेशी शिक्षा के बीआरपी महेश कुमार तथा मधेपुर प्रखंड के बीआरपी प्रभात आनंद ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोषक क्षेत्र में निवासरत दिव्यांग बच्चों का सटीक डेटाबेस तैयार करना, स्कूल से बाहर रह रहे दिव्यांग बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना, सरकार द्वारा देय सभी शैक्षणिक एवं सामाजिक लाभ दिलाने में सहयोग करना तथा विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के साथ समान व्यवहार और समावेशी वातावरण विकसित करना है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनकी शैक्षणिक जरूरतों को समझने, अभिभावकों से समन्वय स्थापित करने एवं अन्य बच्चों को दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनाने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई. प्रशिक्षकों ने कहा कि नोडल शिक्षक अपने-अपने विद्यालय एवं पोषक क्षेत्र में सेतु की भूमिका निभाते हुए दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने में अहम योगदान देंगे. प्रशिक्षण में श्याम चंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार, कृष्णानंद यादव, रानी मिश्रा, विवेक कुमार, राम जीवन यादव, देवकांत कुमार, शीला कुमारी, मीनाक्षी प्रभा, सोनिता कुमारी, कुमारी गीता, नरेंद्र कुमार, कविता कुमारी, अनीता देवी, नवीन कुमार सहित शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है