Madhubani : घोघरडीहा फीडर में आज चार घंटे बिजली रहेगी बाधित

घोघरडीहा फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति से मंगलवार को वंचित रहना पड़ेगा.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:48 PM

घोघरडीहा . घोघरडीहा फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति से मंगलवार को वंचित रहना पड़ेगा. कनीय विद्युत अभियंता अभिज्ञान अभिराजन ने कहा कि 33 हजार वोल्ट विद्युत संरचना के मेंटेनेंस कार्य के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित समय में आवश्यक मरम्मती कार्य किए जाएंगे. ताकि उपभोक्ताओं को आगामी दिनों में निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सके. अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है