Madhubani News : प्रगति नगर कॉलोनी में बंद घर से लाखों की चोरी
प्रगति नगर कॉलोनी में पिछले गुरुवार को घर का मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया.
मधुबनी. प्रगति नगर कॉलोनी में पिछले गुरुवार को घर का मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया. गृह स्वामी ममता झा ने कहा कि घर बंद कर पूरे परिवार के साथ बेटा से मिलने बंगलौर गए थे. इसी बीच घर के पीछे वाले गेट को तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोना के हार सेट, नाकमुनि, नथिया, पायल, हनुमानी सहित बेटी के विभिन्न प्रतियोगिता में मिले मेडल सहित अन्य चांदी का सामान चुरा लिया. गृह स्वामी ने कहा कि चोरी की सूचना मिलने पर शनिवार को बंगलौर से मधुबनी पहुंचे, तो घर का सभी सामान बिखरा हुआ देखा. गृह स्वामी ने कहा कि घटना के बाबत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बेटा सोहन कांत झा ने कहा कि इससे पहले भी एक बार चोरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
