Madhubani News : चोरी की घटना का नहीं हुआ उद्भेदन, लोग कर रहे रतजगा

प्रखंड क्षेत्र की सादुल्लाहपुर पंचायत में पांच घरों में हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चोरी रविवार की रात हुई थी.

By GAJENDRA KUMAR | December 4, 2025 9:55 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की सादुल्लाहपुर पंचायत में पांच घरों में हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चोरी रविवार की रात हुई थी. चोरों ने किरण देवी, कौशल ठाकुर, उपेंद्र दास, अशोक सहनी और नरेश ठाकुर के घर में चोरी की थी. जिसमें 20 लाख के जेवर सहित नगद रूपये की चोरी कर ली थी. घटना के उद्वेदन के लिए एफएसएल की टीम पहुंची. प्रभावित घरों में तोड़े गए ट्रक आलमीरा बक्सा आदि से फिंगरप्रिंट हासिल किया. घटना में एक से अधिक चोरों के गिरोह के साथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जिन पांच घरों में चोरी हुई है उन सभी लोगों का घर अलग-अलग और दूरी पर है. स्थानीय ग्रामीण इस घटना से काफी सहमे और भयभीत हैं. रतजगा कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है