Madhubani : गीता चूड़ी केंद्र के समीप नारकीय बनी सड़क
शहर के बीचो-बीच स्थित गीता चूड़ी केंद्र के समीप हर वक्त गंदा पानी जमे रहने से लोगों को नारकीय स्थिति में रहने को विवश होना पड़ रहा है.
मधुबनी . शहर के बीचो-बीच स्थित गीता चूड़ी केंद्र के समीप हर वक्त गंदा पानी जमे रहने से लोगों को नारकीय स्थिति में रहने को विवश होना पड़ रहा है. नवरात्र में साफ-सफाई के नगर निगम के दावे का यहां पोल खुलता दिख रहा है. निगम का दावा है कि नवरात्र के दौरान सभी सड़कों को मोटरेबल बनाकर गंदगी की साफ-सफाई की गयी है. लेकिन यहां के लोगों नवरात्र में भी गंदगी से भरे माहौल में निवास करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. बाइक सवार को बराबर यहां गिरते देखा जाता है. वहीं ई रिक्शा भी गढ्ढे में पलट जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक होटल का गंदा पानी व कचरा से यहां गंदगी फैलती है. साथ ही यहां रखे कचरा डब्बा भी भरा ही रहता है. जिसकी बदबू से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. महापौर अरुण कुमार राय ने कहा कि समस्या का शीघ्र निदान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
