Madhubani : जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या आठ हुई

जिले में बुधवार को डेंगू के एक मरीज चिन्हित होने के बाद डेंगू मरीजों की संख्या 8 हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | September 10, 2025 9:56 PM

रैपिड रिस्पांस टीम के साथ ही अस्पतालों में बनाया गया है डेंगू वार्ड

मधुबनी . जिले में बुधवार को डेंगू के एक मरीज चिन्हित होने के बाद डेंगू मरीजों की संख्या 8 हो गई. इससे पूर्व चार दिनों में 4 डेंगू मरीजों को चिन्हित किया गया था. इसमें तीन मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री पटना एवं 1 मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री हैदराबाद है. वहीं बुधवार को चिन्हित मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई है. मरीज को सदर अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अब तक चिन्हित मरीजों में 18-24 वर्ष के लोग शामिल हैं. जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने कहा कि पूर्व के सभी चिन्हित 7 डेंगू मरीजों के घर के 500 मीटर रेडियस में टेक्निकल मालाथियान से फागिंग एवं लार्विसाइडल का छिड़काव कराया गया. वहीं आठवें डेंगू मरीज को डिस्चार्ज होने के बाद उसके घर के आस पास फागिंग कराया जाएगा. डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी संस्थानों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

डेंगू मरीजों की संख्या हुई आठ

जिला में 10 सितंबर तक आठ डेंगू मरीजों को चिन्हित किया गया है. डेंगू मरीजों में रहिका प्रखंड के नवटोल निवासी 19 वर्षीय गुड्डी कुमारी, बेनीपट्टी लोहिया चौक निवासी 22 वर्षीय ईश्वर चंद्र ठाकुर लदनियां प्रखंड के पिपराही निवासी 22 वर्षीय मुकेश राम, खजौली प्रखंड के बिरौल निवासी 18 वर्षीय अनुज कुमार, खजौली प्रखंड निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार ठाकुर, लदनियां प्रखंड के खाजेडीह निवासी 24 वर्षीय आनंद कुमार, राजनगर प्रखंड के मंगरौनी शेखटोली निवासी मो. शकील एवं रहिका निवासी 20 वर्षीय मो. कमरे आलम है. डेंगू से बचाव एवं जागरूकता के लिए केटीएस, वीडीसीओ, बीएचडब्ल्यू एवं बीएचआई द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में लोगों को डेंगू संबंधित रोगों के कारण एवं उससे बचाव के उपाय का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन

डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित किया गया है. जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता व इलाज की सटीक जानकारी देने के साथ साथ आपात कालीन स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी इस टीम को दी गयी है. डेंगू के मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में मरीज के लिए सदर अस्पताल में 8 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 4-4 बेड तथा प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी में 2-2 बेड आरक्षित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है