Madhubani : नये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपांकर पांडेय ने संभाला कार्यभार
न्यायिक पदाधिकारी दीपांकर पांडेय ने सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर योगदान देकर न्यायिक कार्य शुरू किया.
मधुबनी . न्यायिक पदाधिकारी दीपांकर पांडेय ने सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर योगदान देकर न्यायिक कार्य शुरू किया. वे 32 वें न्यायिक पदाधिकारी हैं जो मधुबनी व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर योगदान दिए हैं. इससे पूर्व न्यायिक पदाधिकारी श्री पांडेय पटना उच्च न्यायालय में रजिस्टार निगरानी के पद पर कार्यरत थे. वे बिहार सुपीरियर जूडिशियल सर्विस से 2016 में न्यायिक पदाधिकारी पद पर नियुक्त हुए थे. उनकी पहली नियुक्ति भागलपुर व्यवहार न्यायालय में तीन अगस्त 2016 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ था. इसके बाद 2022 में पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश बने. 12 जून 2023 में वे मुंगेर व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने. फिर 22 मई 2023 में वे पटना उच्च न्यायालय चले गए. जहां वे विभिन्न विभाग के रजिस्टार रहे. इसके बाद वे व्यवहार न्यायालय मधुबनी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाये गए है. विदित हो कि पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के पटना उच्च न्यायालय में रजिस्टार निगरानी पद पर स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
