Madhubani : लगन के लिए बाजार हुआ गुलजार, खरीदारों की बढ़ी भीड़
मिथिला में लगन शुरू हो गया है. शहर से गांव तक शहनाइयों की गूंज शुरू हो गयी है.
साड़ी, लहंगा चुनरी, शूटिंग – शर्टिंग, ज्वेलरी व लहठी की खूब हो रही है बिक्री मधुबनी . मिथिला में लगन शुरू हो गया है. शहर से गांव तक शहनाइयों की गूंज शुरू हो गयी है. शहर के प्रमुख बाजार झड़ीलाल अनूठा लाल चौक, बड़ा बाजार, महिला कॉलेज रोड, चूड़ी बाजार शंकर चौक सहित अन्य जगहों पर सोमवार को खरीदारों की भीड़ हो रही है. कोई कपड़े की खरीदारी करते नजर आ रहा , तो कोई ज्वेलरी की दुकानों पर अपने बजट के अनुसार आभूषण पसंद कर रहा . शादी, विवाह के लिए कपड़ा कारोबारियों ने दुल्हन के चढ़ावा के लिए विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां बाहर से मंगाई है. इसके अलावे लहंगा चुनरी और विभिन्न तरह के सुंदर लांचा, भी मंगाए हैं. वहीं चूड़ी लहठी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. लहंगा-चुनरी व साड़ी की हो है डिमांड. कपड़ा कारोबारी झड़ी लाल अनूठा लाल साड़ी शोरूम के प्रोपराइटर मनीष प्रसाद ने बताया कि लगन के लिए दूल्हे की शेरवानी के साथ-साथ परिवार के लोगों के लिए कुर्ता-पायजामा की मांग है. वहीं लड़के नए स्टाइल के कपड़े पसंद कर रहे हैं. इस बार पुराने पैटर्न में पैंट और शर्ट स्मार्ट लुक में आ रहे हैं. रेमंड, विमल, सियाराम, कैडिनी कंपनी के कपड़े की डिमांड अधिक है. इसी तरह महिलाओं के लिए सूती साड़ी, लहंगा चुनरी, बनारसी साड़ी, डोला सिल्क, प्योर सिल्क, कामदार साड़ी, कांजीबुरम, लक्ष्मीपति, सुभाष की हर रंग डिजाइन की साड़ी उपलब्ध है. इसी तरह दुल्हन के शृंगार के लिए कारोबारियों ने विभिन्न तरह की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री मंगाई गई है. महिलाएं बाजार में कपड़ा की दुकानों पर दुल्हन के चढ़ावा के लिए विभिन्न तरह की आकर्षक साड़ियां, लहंगा चुनरी और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी करने में जुट गई है. सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ी मिथिला में लगन की शुरुआत हो गई है. शादी वाले घर में सबसे पहले लोग आभूषण की खरीदारी करते हैं. सोने-चांदी के भाव में गिरावट आने से आभूषणों की खरीदारी और तेज हो गई है. जिस तरह से उतार-चढ़ाव लगा हो रहा है जिसकी वजह से ग्राहकों में हल्के वजन के जेवरों का चलन बढ़ा है. शादी-ब्याह का सीजन शुरू हुआ है. इसलिए ग्राहक भी खरीदारी करने आ रहे हैं. शादी-विवाह के मद्देनजर शगुन के तौर पर पहले से ही आभूषणों की प्री-बुकिंग करा रखी है. इसके अलावे हीरे के आभूषणों की तरफ भी लोगों का रुझान बढ़ रहा है. सोनार ज्वेलरी के प्रोपरइटर आकर्षक कुमार ने बताया कि धतनेरस के मुकाबले सोने के भाव में गिरावट है. तेजी की संभावना बनी हुई है. ऐसे में ग्राहक लगन की खरीदारी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. जिनके यहां दिसंबर या उसके बाद शादी है वह प्री-बुकिंग कराने पर अधिक जोर दे रहे हैं. मैरिज हॉल व टेंट हाउस चल रही है एडवांस बुकिंग लगन के मद्देनर शहर से लेकर ग्रामीण तक के मैरेज हाउस बुक हो चुके हैं. इसके अलावे तमाम लोगों ने होटल की भी बुकिंग करायी है. गणपति टेंट हाउस के प्रोपराइटर सोनू कुमार ने कहा कि 18 नवंबर से छह दिसंबर तक शादियों के लिए शुभ मुहूर्त है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस बीच लगभग करीब 3000 हजार जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. ऐसे में इस बार टेंट कारोबारियों को अच्छी कारोबार की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
