Madhubani News : तापमान में गिरावट. सड़को, बाजारों में लोगों की आवाजाही कम
क्षेत्र में शनिवार को दूसरे दिन भी शीतलहर जारी रही. पूरे दिन सूरज नहीं निकला. सुबह से ही घने बादल छाए रहे.
बिस्फी. क्षेत्र में शनिवार को दूसरे दिन भी शीतलहर जारी रही. पूरे दिन सूरज नहीं निकला. सुबह से ही घने बादल छाए रहे. हल्की ठंडी हवा चलने के कारण ठंड का प्रभाव और अधिक बढ़ गया. लोगों को दिनभर सूरज की किरण निकलने का इंतजार करना पड़ा. लेकिन शाम तक धूप नहीं निकला. ठंडी हवा के कारण तापमान में गिरावट महसूस की गई. जिससे जनजीवन प्रभावित रहा. खासकर सुबह और शाम के समय कंपकंपी बढ़ गई है. सार्वजनिक स्थलों चौक चौराहा और बाजारों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग घरों के बाहर आग जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे. सबसे अधिक असर बुजुर्गों बच्चों और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों पर देखा गया. ठंड के कारण सुबह के समय सड़कों और बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखी गई. इस बदलते मिजाज को देखते हुए डॉ अब्दुल बासित ने लोगों को सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी. वहीं अंचल अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए पंचायतों में चौक चौराहो, बाजारों एवं प्रखंड मुख्यालय, थाना सहित कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
