Madhubani News : 27 व 28 को होगी टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन इस साल भी टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजन करने का निर्णय लिया है.
मधुबनी. जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन इस साल भी टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजन करने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन की अध्यक्ष विजेता देवी ने कहा कि दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत 27 दिसंबर को जिला खेल भवन मे होगा. जिला सचिव संतोष झा ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में मधुबनी और दरभंगा के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के खिलाडी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी जोर शोर से चल रही है. दोनो ही जिला के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं. जिला सचिव ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 28 दिसंबर को होगा. इस टूर्नामेंट में बालक एकल, बालिका एकल , सब जूनियर, जूनियर, बालक और बालिका दोनो वर्ग के लिए डबल और मिक्स डबल जैसे इवेंट का आयोजन होगा. वर्तमान जिला चैंपियन मनदीप और मानसी ने बताया कि दो जिला के बीच टूर्नामेंट खेलने का उत्साह अलग होता है. कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से नया अनुभव और बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
