Madhubani : इंद्र पूजा में झूला बना आकर्षण का केंद्र
शहर स्थित काली मंदिर परिसर गंगासागर और सूड़ी हाई स्कूल खेल मैदान परिसर में इंद्र पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है
मधुबनी . शहर स्थित काली मंदिर परिसर गंगासागर और सूड़ी हाई स्कूल खेल मैदान परिसर में इंद्र पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न दुकान, झूला लोग आकर्षित कर रहा हैं. जिले भर के लोग पूजा में आकर भगवान देवराज इंद्र का दर्शन कर पूजा अर्चना कर सुखाड़ से राहत दिलाने एवं मंगल कामना कर रहे हैं. वहीं मेला में अन्य प्रदेशों से आए विभिन्न तरह के दुकान पर खरीदारी भी करते देखे जा रहे हैं. जबकि मेला में लगा आकर्षक झूला की ओर लोग चले ही जा रहे हैं. इस वर्ष मेला में जलपरी, ब्रेक डांस, ड्रैगन, ज्वांइट ह्वील, नाव, मिक्की माउस सहित बच्चों के लिए कई तरह के झूला लगा है. मेला में जलपरी को देखने के लिए लोगों की अचछी खासी भीड़ देखी जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन, सचिव सूरज कुमार एवं व्यवस्थापक कैलाश साह ने बताया कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मेला का संचालन किया जा रहा है. सुरक्षा के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
