Madhubani : सुनील कुमार पासवान बने युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला शाखा ने सुनील कुमार पासवान को युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है.
मधुबनी . राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला शाखा ने सुनील कुमार पासवान को युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. पशुपति कुमार पारस के प्रति आभार प्रकट किया. जिला लोजपा के नेताओं ने कहा कि सुनील कुमार पासवान को पार्टी युवा सेल के अध्यक्ष बनने से पार्टी ज्यादा से ज्यादा युवा को संगठन से जोड़ कर पार्टी को और भी मजबूती प्रदान करेंगे. आगामी चुनाव में युवाओं अधिक से अधिक भागेदारी होगी. बधाई देने वाले में जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शशि नाथ चौधरी, दलित सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर पासवान, विवेक कुमार सिंह, श्रवण चौधरी, श्याम पासवान, कुशे राम, कन्हैया कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मंडल, दिपक पासवान, शंभू कुमार चौधरी, सूर्य नारायण पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
