Madhubani News : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने उपकारा का किया निरीक्षण
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आनंद राज ने शनिवार को उपकारा झंझारपुर का निरीक्षण किया.
लखनौर /झंझारपुर. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आनंद राज ने शनिवार को उपकारा झंझारपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, लाइब्रेरी, अस्पताल, तरूण कक्ष, नवप्रवेशी कक्ष, पाकशाला, पाठशाला और कारा गोदाम सहित पूरे कारा परिसर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान दंडाधिकारी ने बंदियों से समस्या व उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. कारा अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि न्यायाधीश ने कारा के आंतरिक एवं बाहरी परिसर की साफ-सफाई व स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की. साथ ही साफ-सफाई को निरंतर बनाए रखने का निर्देश दिया. मौके पर कारा प्रभारी जमादार रंजीत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार शर्मा, रविद्र कुमार सहित अन्य कारा कर्मी व कक्षपाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
