Madhubani News : एटीएम में कार्ड फंसा, छात्रा के खाते से हुई 18 हजार रुपये की ठगी

अरेर थाना के नवकरही निवासी अशोक कुमार राय की पुत्री मनिका कुमारी का एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के दौरान उसके खाते से 18 हजार रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 18, 2025 10:06 PM

बेनीपट्टी. अरेर थाना के नवकरही निवासी अशोक कुमार राय की पुत्री मनिका कुमारी का एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के दौरान उसके खाते से 18 हजार रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. पीड़िता मनिका आठवीं कक्षा की छात्रा है. पीड़िता ने मामले में साइबर थाना मधुबनी में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा के रहिका सौराठ शाखा में खाता 78068100005036 संचालित है. इसी खाते पर उसके नाम से एटीएम कार्ड भी निर्गत है. बीते 15 दिसंबर को पीड़िता के पिता अरेर विष्णुपुर चौक के पास लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में राशि निकालने गये थे, जहां एटीएम में कार्ड डालते ही कार्ड फंस गया. इसके बाद वह बगल में खड़े एक युवक से सहयोग मांगने पर उसने एटीएम मशीन के सामने लिखे नंबर 7602051646 पर फोन कर समस्या का निदान करवाने की बात कही. इसके बाद उक्त नंबर पर फोन करने के बाद मशीन से एक कदम पीछे हटकर पीन डालने को कहा गया. ऐसा करते ही उसके खाते से एक बार 10 हजार व दूसरी बार साढ़े 8 हजार सहित दो बार में कुल 18 हजार 500 रुपये की निकासी हो जाने का मैसेज पीड़िता के मोबाइल पर गया, जबकि पीड़िता के पिता ने एक भी रुपये निकासी नहीं की. इसके साथ ही उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंसा हुआ ही है और एटीएम से संबंधित बैंक से सहयोग मांगने पर भी पीड़िता का एटीएम कार्ड अब तक नही निकल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है