Madhubani : जनता के बीच जाकर जनसुराज के नीति और कार्यक्रमों को पहुंचायें: शांति देवी

जनसुराज अभियान के तहत बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के श्यामशिधप में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:53 PM

मधुबनी . जनसुराज अभियान के तहत बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के श्यामशिधप में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जनसुराज की भावी विधायक प्रत्याशी शांति देवी और समाजसेवी मनोज झा विशेष तौर पर पहुंचे. इस दौरान शांति देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसुराज का उद्देश्य जनता की आवाज़ को राजनीति के केंद्र में लाना है. आने वाला चुनाव बदलाव और विकास का चुनाव होगा. वहीं, समाजसेवी मनोज झा ने कहा कि राजनीति का मकसद समाज की सेवा है और जनसुराज उसी दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे जनता के बीच जाकर संगठन की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाए. सम्मेलन में गांव के कई बुद्धिजीवी, किसान और महिलाएं भी शामिल हुईं और संगठन के प्रति समर्थन जताया. इसी प्रकार बरुआर जमुनिया टोला में भव्य कार्यकर्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने एक स्वर में जनसूराज की भावी विधायक प्रत्याशी शांति देवी के पक्ष में जमकर नारे लगाये. सम्मेलन में समाजसेवी मनोज झा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और अब समय आ गया है कि बाबूबरही को एक ईमानदार और विकास के प्रति समर्पित प्रतिनिधि मिले. ग्रामीणों ने शांति देवी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह समाज की सच्ची सेवक हैं और हमेशा ही जनता की सेवा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है