Madhubani News : एसपी ने झंझारपुर सर्किल कार्यालय व आरएस थाना का किया निरीक्षण
एसपी योगेंद्र कुमार ने झंझारपुर पुलिस अंचल कार्यालय व आरएस थाना का निरीक्षण किया. उनके आगमन पर पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
झंझारपुर/लखनौर. एसपी योगेंद्र कुमार ने झंझारपुर पुलिस अंचल कार्यालय व आरएस थाना का निरीक्षण किया. उनके आगमन पर पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने दो घंटे तक सर्किल कार्यालय के सभी रजिस्टर, लंबित कांडों और कार्यालय कार्यों की बारीकी से जांच की. उन्होंने पेंडिंग मामलों पर नाराजगी जताते हुए सभी अनुसंधान अधिकारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निबटारा का निर्देश दिया. विशेष रूप से यूडी मामलों में जांच में हो रही देरी पर एसपी ने कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लंबित फाइलों को अनावश्यक रूप से लटकाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने की बात भी कही. उसके बाद झंझारपुर आरएस थाना पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. थाना परिसर में सभी पंजियों का निरीक्षण करते हुए एसपी ने अनुसंधान की स्थिति की समीक्षा की. थाना निरीक्षण के दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने झंझारपुर शहर में बढ़ती सड़क जाम की समस्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने थानाध्यक्ष माया कुमारी को निर्देश दिया कि जाम प्रभावित चौक-चौराहों को चिह्नित कर वहां आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी लंबित कांडों के उद्भेदन के लिए पुलिस तेजी से काम कर रही है और जल्द ही महत्वपूर्ण लंबित मामलों का निष्पादन कर लिया जाएगा. मौके पर इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, थानाध्यक्ष माया कुमारी सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
