Madhubani News : एसपी ने बासोपट्टी थाना का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये टास्क
एसपी योगेंद्र कुमार बुधवार को बासोपट्टी थाना का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना कार्यालय कक्ष में करीब एक घंटे तक लंबित कांडों की समीक्षा की.
बासोपट्टी. एसपी योगेंद्र कुमार बुधवार को बासोपट्टी थाना का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना कार्यालय कक्ष में करीब एक घंटे तक लंबित कांडों की समीक्षा की. एसपी ने एसएचओ को सीमा से सटे विभिन्न गांवों में रात्रि गश्ती बढ़ाने, पूर्व कांड में संलिप्त वारंटी को पकड़ने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने सबसे पहले जब्त वाहनों की स्थिति की जानकारी ली. एसपी ने अभिलेखों के रखरखाव के स्थिति का भी जायजा लिया. इस दौरान फरारी पंजी, माल खाना पंजी, कुर्की पंजी, चौकीदार पंजी, दैनिक उपस्थिति पंजी समेत विभिन्न पंजियों का बारिकी से जांच की. थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को विभिन्न कांड में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि भारत नेपाल की काफी लंबी सीमा होने के कारण आप लोगों पर जिम्मेवारी भी अधिक है. इसलिए किसी तरह की लापरवाही व चूक बर्दास्त नहीं किये जायेंगे. खासकर सीमा क्षेत्र में तस्करी व शराब जब्ती के लिए विशेष अभियान चलाये. एसपी ने बासोपट्टी के मानसिंहपट्टी गांव में रहने वाले दो युवक की मौत मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिए. थाना पर निरीक्षण करने के बाद एसपी बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय के निकट बन रहे निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किए. थाना के नए भवन पर मूलभूत समस्याओं को देखते हुए कार्य का जायजा भी लिए. एसपी ने कहा कि नए जगह पर बन रहे थाना से आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी. अधिकारियों की परेशानी भी दूर होगी. मौके पर जयनगर डीएसपी राघव दयाल, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई प्रिया कुमारी, राजेश कुमार, अलीशा कुमारी, सुशील कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
