Madhubani News : मां से मारपीट करने के मामले में पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने मारपीट मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कौआहा निवासी अमर साह के रूप में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 18, 2025 9:55 PM

हरलाखी.

पुलिस ने मारपीट मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कौआहा निवासी अमर साह के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक की मां गीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप लगाया कि बड़े पुत्र अमर साह व उसकी पत्नी चार वर्षों से घर पर कब्जा कर रखा है. इस बीच दोनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वारंटी गिरफ्तार.

हरलाखी

. पुलिस ने पूर्व के मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी गुड्डू कुमार यादव के रूप में हुई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है