Madhubani : भैयापट्टी में बछराजा नदी पर बने स्लूईस गेट क्षतिग्रस्त

प्रखंड क्षेत्र की सिरियापुर पंचायत के भैयापट्टी में बछराजा नदी पर बना स्लूईस गेट क्षतिग्रस्त हो गया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 11, 2025 9:55 PM

बासोपट्टी . प्रखंड क्षेत्र की सिरियापुर पंचायत के भैयापट्टी में बछराजा नदी पर बना स्लूईस गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसे लेकर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि जयनगर कमला नदी से भैयापट्टी गांव होते हुए बछराजा नदी बेनीपट्टी की ओर जाती है. भैयापट्टी में कई गांवों के किसानों को खेती सुविधा के लिए वर्ष 2014 में स्लूईस गेट का निर्माण हुआ था. करीब तीन करोड़ की लागत से बना स्लूईस गेट टूटने के कगार पर है. ग्रामीणों ने बताया कि अनियमितता के कारण स्लूईस गेट बर्बाद हो गया. करीब दस हजार एकड़ जमीन सूखाग्रस्त बंजर और जंगल बन चुका है. जबकि इस क्षेत्र में धान की खेती काफी बेहतर होती थीं. किसानों में काफी खुशहाली रहती थीं. लेकिन पिछले चार पांच वर्षों से खेतों ने अकाल पड़ा हुआ है. जलस्तर भी काफी कम हो चुका है. किसान त्राहिमाम कर रहे है. अच्छी फसल नहीं होने से किसान काफी चिंतित है. स्थानीय लोग एवं समाजसेवियों ने कई बार पत्राचार के माध्यम से समस्या से निजात दिलाने की मांग की. कई बार विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से मांग की गई. लेकिन समस्या जस की तस है. प्रखंड के भैयापट्टी, विराटपुर, हटवरिया, गौशनगर, पतौना, सिम्हाटोल, फेंट, बरही सहित कई गांवों के किसानों को पूर्व में बने स्लूईस गेट से पटवन के लिए पानी मिलती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है