Madhubani News :नये पट्टाधारी ने जेसीबी से गंगासागर परिसर से हटवायी दुकानें

गंगासागर परिसर स्थित दुकानों को मंगलवार को पुलिस नए बंदोबस्त धारकों ने जेसीबी से तोड़ फोड़ कर दुकानों एवं दुकान के टाट को ध्वस्त कर दिया.

By GAJENDRA KUMAR | December 9, 2025 9:55 PM

मधुबनी. गंगासागर परिसर स्थित दुकानों को मंगलवार को पुलिस नए बंदोबस्त धारकों ने जेसीबी से तोड़ फोड़ कर दुकानों एवं दुकान के टाट को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना रहा. नए पट्टा धारक दीपक पासवान अपने लोगों के साथ मौके पर मौजूद रहे. हालांकि पूर्व में ही दुकानदारों ने दुकान से अपने सामान को हटा लिया था. इसलिए समान का नुकसान तो नहीं हुआ पर पूर्व से बने सारे दुकान व टाट को ध्वस्त कर दिया गया. विदित हो कि दरभंगा महाराज के ट्रस्ट के द्वारा पिछले बंदोबस्त धारी कैलाश साह से बंदोबस्ती वापस लेकर दीपक पासवान के नाम से नया बंदोबस्त किया है. पूर्व में बंदोबस्त धारी कैलाश साह का कहना है कि यह मामला न्यायालय में है. वहीं नए बंदोबस्त धारी दीपक पासवान का कहना कि दरभंगा महाराज के ट्रस्ट द्वारा काली मंदिर परिसर का बंदोबस्ती उनके नाम से किया है. इसकी जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर थाना को पूर्व में दिया जा चुका है. पिछले बुधवार को भी काली मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था. तो दुकानदारों ने 24 घंटे का समय नगर थानाध्यक्ष के साथ वार्ता में लिया था. दुकानदारों का कहना था कि 24 घंटे में खाली कर देंगें. दुकानदार दुकान खाली कर चले भी गए. पर पूर्व के पट्टाधारी ने दुकानों व टाट को नहीं हटाया. अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया है. दुकानों को तोड़ फोड़ के बाद कुछ स्थानीय लोग दुकानों के अवशेष, चदरा, बांस बल्ला लूट कर ले गए. इस मामले में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि यह निजी जमीन का मामला है इस मामले में हस्तक्षेप का प्रशासन का कोई मामला नहीं है. नए बंदोबस्तधारी द्वारा दुकानों का टाट हटाया गया है. विधि व्यवस्था का जहां तक मामला है प्रशासन नजर रखे हुए है. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है